अलवर सरस डेयरी के धर्मकांटे में लगाई चिप, 25 हजार की रोजाना चपत

अलवर। राजस्थान में अलवर के सरस डेयरी में स्थित धर्म कांटे में चिप लगाकर टैंकर के दूध की मात्रा बढ़ी हुई दर्शाकर डेयरी को रोजाना 25 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है।

डेयरी के अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने शुक्रवार को बताया कि इससे रोजाना 25 हजार रुपए के दूध का नुकसान हो रहा था। आज सरस डेयरी प्रशासन ने उस टैंकर को पकड़ा जो काफी दिन से सरस डेयरी में दूध लेकर आ रहा था और अब तक कई लाख रुपए की चपत लगा चुका है। सरस प्रशासन उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रहा है। रोजाना करीब 460 लीटर दूध की चपत लगाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में आया कि किसी ने डेयरी के कांटे को हैक कर रखा है और चिप लगाकर रिमोट से संचालित करके टैंकर में दूध की मात्रा बढ़ाकर दर्शाता है। गुर्जर ने बताया कि यह बात उन्होंने प्रबंध निदेशक राकेश कुमार को बताई। जब वह टैंकर आया तो कुमार दल के साथ मौके पर पहुंचे। उक्त टैंकर तुल चुका था, उसे दोबारा तुलवाया गया तो करीब 460 लीटर का अंतर आया। इससे करीब 25 हजार रुपये प्रति दिन का नुकसान हो रहा था।

उन्होंने बताया कि वह चिप रिमोट से संचालित होती थी। वह इस पर पिछले 10 दिन से निगाह रखे हुए थे। इसके खिलाफ जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वह की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, प्रबंध संचालक राकेश कुमार ने बताया कि इन दिनों डेयरी में दूध कम आ रहा है। रोजाना करीब 60 हजार लीटर दूध आ रहा है।

यह टैंकर समिति का दूध एकत्रित करके लाता है। कांटे के अंदर ही चिप लगाई गई है। कंपनी को भी लिखा गया। कंपनी के कर्मचारियों ने भी इसकी गहनता से जांच की है। अंदर एक तार था जो कटा हुआ पाया गया जहां चिप लगाई हुई थी। यह निश्चित रूप से बिना मिली भगत के नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।