चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के साडास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अल्टो कार से 6 किलो 491 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए रविवार को थानाधिकारी साडास सकाराम मय टीम द्वारा भाणपी गांव रोड पर गश्त के दौरान एक अल्टो कार को रुकवा कर तलाशी ली तो कार से 06 किलो 491 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी राजपुरा थाना पारसोली जिला चित्तौडगढ निवासी जगदीश चन्द्र उर्फ मोहन कुमावत (38) एवं सहाडा थाना पारसोली निवासी शम्भुलाल गुर्जर (31)) को गिरफतार कर साडास थाना पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
ब्रेजा कार से 25 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त
शंभूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार से 25 किलो 800 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान निम्बाहैडा की तरफ से तेज गति से आ रही विटारा ब्रेजा कार नाकाबंदी तोड़ कर चित्तोडगढ हाईवे की तरफ भागने लगी।
जिसका पिछा करने पर चालक गाडी को कस्बा सावा की तरफ भगाकर ले गया। जहां कार दिवार के पास पत्थरों से टकरा गई। कार बंद होने पर चालक गाडी से उतर कर एक दिवार पर चढ़ भागने लगा। जिसे पकड़कर कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर दो प्लास्टिक के कट्टे में 25 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा मिला। कार भोमसागर थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर निवासी आरोपी स्वरूप सिह राठौड (23) को गिरफ्तार किया गया।