चित्तौड़गढ़ : जंगल में एक ही फंदे पर लटके मिले मध्यप्रदेश के युवक-युवती के शव

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में रविवार को जंगल में मध्यप्रदेश निवासी युवक युवती के शव पेड़ पर लटके मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूपाजी का खेड़ा गांव में आसावरामतजी रोड पर जंगल में सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक पेड़ पर युवक युवत के शव लटके हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पेड़ पर एक ही साड़ी से युवक और युवती के शव लटके मिले।

पुलिस ने बताया कि युवक के शव से मिले मोबाइल पर कॉल आने पर उसकी शिनाख्त मंदसौर जिले के कमालपुर निवासी कमल पुत्र माली के रूप में हुई। दोनों ने फंदा एक ही साड़ी से लगाया था। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव उतरवाकर मंडफिया चिकित्सालय भिजवाए। उनके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा।

तलाशी के दौरान युवक की जेब से एक पर्ची भी मिली है। इसमें सामने आया कि दोनों मंडफिया कस्बे में स्थित एक गेस्ट हाउस में भी शनिवार को रुके थे। आशंका है कि दोनों रात को पैदल इस मार्ग पर आए और आत्महत्या कर ली। यह स्थान मंडफिया कस्बे से करीब चार किलोमीटर दूर है।