बुधपुूरा गांव के स्कूल में कक्षा 8 के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक दी विदाई

नसीराबाद। समीपवर्ती गांव बुधपुूरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा आठ के विद्यार्थयों का विदाई समारोह सांस्कृतिक आयोजनों के बीच सम्पन्न हुआ।

समारोह के अध्यक्षता बाघसुरी पीईओ सुभाष चंद्र मीणा ने की। विशिष्ठ अतिथि राजेंद्र कसाना रहे। शाला प्रधान ओमप्रकाश ने अतिथियों का माला एवं साफा वंदन करके स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया। अतिथियों ने बच्चों को नगद पुरस्कार प्रदान किए। साल 2023-24 में खेल प्रतिभाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

मंच संचालक मोहम्मद ने बताया कि गत वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश ने बताया कि विद्यार्थियों ने स्कूल की एलईडी को स्मार्ट बनने के लिए एक इंस्ट्रूमेंट अपनी ओर से भेंट किया।

इस मौके पर समाजसेवी महेंद्र सिंह, आईटीआई हेमराज, मणि प्रसाद वर्मा, मोनिका, सरोज, बागसुरी स्कूल के गोपाल सिंह राठौड़, राजेंद्र कसाना, शंकर, अशोक आदि मौजूद रहे।