अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केन्द्र में 9 साल शासन के पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी संगठन के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज अजमेर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान को आगे बढ़ाते हुए जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे अधिकारियों ने संयुक्तरुप से सफाई अभियान चलाया।
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी व भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी की अगुवाई में अजमेर रेलवे के अधिकारियों एवं भाजपाइयों ने पहले सफाई की शपथ ली। उसके बाद गांधी भवन के सामने रेलवे स्टेशन परिसर में सभी ने विधिवत झाड़ू लगाकर सफाई का आगाज किया।
शपथ में कहा गया कि दुनियां में देश स्वच्छ दिखते हैं क्योंकि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते। आज से गांव-गांव, गली-गली, परिवार, मौहल्ले, मेरे कार्यस्थल पर सफाई रखूंगा। सफाई कार्य में सांसद चौधरी ने अपनी भागेदारी निभाते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री मोदी का मिशन है, जिसे हम सबको पूरा करना है।
राजीव धनखड़ मंडल रेल प्रबंधक, विधायक वासूदेव देवनानी, विधायक अनीता भदेल, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद यादव सहित अनेक भाजपाई एवं अजमेर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान सफाई के लिए झाड़ू , ग्लब्स एवं अन्य सभी साधन बिल्कुल नए इस्तेमाल किए गए।