जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति दी है।
गहलोत ने महाविद्यालय के संचालन तथा शैक्षणिक गतिविधियों के लिए 58 नवीन पदों के सृजन और 10.16 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार स्वीकृत 58 नवीन पदों में डीन का एक पद, प्रोफेसर के 5 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 4 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद, तकनीकी स्टाफ के 10 पदों सहित सहायक स्टाफ के 19 पद शामिल हैं।
इससे अब सिरोही के विद्यार्थियों को पशु चिकित्सा विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में सिरोही जिले में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी।