स्वस्थ जीवन शैली में योग की अहम भूमिका : भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वस्थ जीवन शैली और आदर्श समाज की स्थापना में योग की अहम भूमिका बताते हुए कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और सार्थक पहल से योग विद्या वैश्विक पटल पर एक बार पुनः लोकप्रिय हुई है तथा उन्होंने योग के माध्यम से भारतीय संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया है।

शर्मा दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि योग हमारे प्राचीन ऋषि मुनियों का मानवता को दिया गया अनमोल वरदान है। स्वस्थ जीवन शैली और आदर्श समाज की स्थापना में योग की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने की जीवन शैली है। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक अपने जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ एवं मस्त रहें।

आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में योग गुरु कुलभूषण बैराठी और मेघ सिंह ने मुख्यमंत्री, विधानसभाध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं सहित प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। प्रतिभागियों ने लगभग 45 मिनट तक ताड़ासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, वज्रासन, उत्तानमंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, पवनमुक्तासन जैसे आसनों सहित कपालभाति, अनुलोम-विलोम तथा भ्रामरी जैसे प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। अंत में राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोगों को स्वस्थ रहने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

अच्छे स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए योग वरदान : राठौड़

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजस्थान विश्वविद्यालय में सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विभिन्न योग मुद्राओं में योगाभ्यास किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राठौड़ ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है। अच्छे स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए योग वरदान है। हम सभी को अपनी दिनचर्या में नियमित योग का अभ्यास करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ व निरोगी भारत का सपना देखा है। उनके ही अथक प्रयासों से योग को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई है। आज संपूर्ण पूरा विश्व योग कर रहा है। हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। आइये हम सब स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए एक कदम बढ़ाएं अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर अच्छी सेहत का वरदान पाएं।

10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : अजमेर पुलिस लाइन ग्राउंड मेंं हुआ सामूहिक योग

अजमेर : रेलवे के ऑफिसर्स क्लब में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस