विकसित राजस्थान के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता से कर रही है कार्य : भजनलाल शर्मा

सीएम हाउस पर फागोत्सव कार्यक्रम
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार युवा, महिला, मजदूर, किसान की खुशहाली एवं विकसित राजस्थान के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से निरंतर कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और नेतृत्व में विकसित भारत बन रहा है।

शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के उनसे मुलाकात एवं होली पर्व की रामा-श्यामा (फागोत्सव कार्यक्रम) पर उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, यह हमारे जीवन में भी अनेक खुशियों के रंग भरता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे आपसी सौहार्द और प्रेम को बढ़ाता है। मुख्यमंत्री ने सभी आगंतुकों के चंदन का टीका लगाया और आत्मीयता से मिलते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया और होली त्यौहार की रामा-श्यामा की।

इस दौरान प्रदेशभर के दूर-दराज क्षेत्रों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, भरतपुर, कोटा, बारां आदि जिलों से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्ष स्तर के कार्यकर्ता होली की रामा-श्यामा करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इस दौरान ढप एवं चंग के साथ शेखावाटी के कलाकारों की मंडली ने अपनी प्रस्तुती से माहौल को खुशनुमा बना दिया वहीं राजस्थान के प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एवं फलौदी के सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री से मिलकर पिछले एवं इस वर्ष के बजट में नहरी क्षेत्र के किसानों के कल्याण के लिए की गई घोषणाओं के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, राजेन्द्र गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां, अरूण चतुर्वेदी एवं अशोक परनामी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी, अजीत मांडण, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।