भजनलाल शर्मा ने राज्य की पहली फ्लाइंग एकेडमी का किया उद्घाटन

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अजमेर जिले में मार्बल नगरी किशनगढ़ हवाई अड्डे पर राज्य की पहली फ्लाइंग एकेडमी का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा एविएशन फ्लैग दिखाकर प्रशिक्षण विमान को रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने अव्याना एविएशन अकादमी के हवाईअड्डे पर नवस्थापित फ्लाइट स्कूल में दिलचस्पी दिखाई और प्रशिक्षण शिक्षा कार्य की जानकारी ली। किशनगढ़ में स्थापित फ्लाइंग ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट से राज्य में नए नवाचार का आगाज मुख्यमंत्री ने किया। जिसे ‘राजस्थान से उड़ान, राष्ट्र का अभियान’ बताया गया। इस फ्लाइंग एकेडमी से राज्य एवं राज्य के बाहर के बच्चे 10 माह की विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ले सकेंगे। यह ट्रेनिंग छोटे एवं बड़े विमानों के लिए होगी।

इस मौके पर भजनलाल ने किशनगढ़ हवाईअड्डे पर राज्य की पहली फ्लाइंग स्कूल के शुभारंभ पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजस्थान में युवाओं के सपनों के पंख लगने का नया रास्ता खुला है। युवाओं के ऊंची उड़ान के सपने यहां से साकार हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इस पहले एकेडमी से दुनिया को अच्छे पायलट मिल सकेंगे और इन्द्र देवता ने भी बरस कर आशीर्वाद दिया है। आज एक अच्छी शुरुआत हुई है। अच्छे कार्य की शुरुआत से आने वाली पीढ़ी को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी आकांशाओं को पूरा करेगी।

शर्मा ने उपस्थिति युवाओं, जो ट्रेनिंग के लिए प्रवेश ले चुके हैं, उनमें उत्साह भरते हुए कहा कि विमान यात्रा का नहीं, विकास का इंजन है। जो यहां से प्रशिक्षण लेकर पायलट बनेंगे उनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य बजट पर कहा कि क्षेत्रीय समानता के लिए सरकार सभी क्षेत्रों एवं वर्गों का ध्यान रख रोजगार देने का काम कर रही है। हमारी सरकार का पर्यटन एवं उद्योग पर खास ध्यान है। उन्होंने युवाओं का आवाह्न किया कि वे जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन करें ताकि देश-प्रदेश आगे बढ़े। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण बचाने में ‘एक पेड़ मां के नाम लगाने पर जोर दिया। उन्होंने दोहराया कि कोई भी जरूरत होगी सरकार पूरी करेगी।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, मंत्री सुरेश रावत, विधायक अनीता भदेल, रामस्वरूप लाम्बा, वीरेंद्र सिंह कानावत, मार्बल व्यवसायी अशोक पाटनी, संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा, आईजी लता मनोजकुमार, कलक्टर डा. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।