मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आरएसएस प्रमुख भागवत से की मुलाकात

अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शाम को अलवर पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकत की। भजनलाल शाम को हेलीकॉप्टर से अलवर पहुंचे तथा सीधे भागवत से मिलने संघ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भागवत से सत्ता और संगठन के बारे में चर्चा की।

इसके बाद भजनलाल ने रामगढ विधायक स्व. जुबेर खान के निधन पर ढाई पेडी स्थित उनके निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके पुत्र आदिल खान एवं आर्यन खान एवं परिजनों को सांत्वना देकर ढाढस बंधाया।

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ विधायक स्व. जुबेर खान का लम्बी बीमारी से शनिवार को प्रातः देहांत हो गया था। इसके उपरांत मुख्यमंत्री पूर्व कैबिनेट मंत्री रोहिताश शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनके पुत्र स्व. विकेश कुमार शर्मा के चित्र पर श्रद्घासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त कर ढाढस बंधाया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, विधायक डॉ. जसवंत यादव, महन्त बालकनाथ, रमेश खींची, देवीसिंह शेखावत एवं नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व मंत्री हेम सिंह भडाणा, पूर्व विधायक जयराम जाटव, बनवारी लाल सिंघल सहित अनेक प्रबुद्घ व्यक्तियों ने स्वागत किया। हेलीपैड पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजस्थान सरकार के वन मंत्री और अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह शॉर्ट टर्म कार्यक्रम था और वह सीधे संघ कार्यालय पहुंचे जहां आरएसएस प्रमुख प्रमुख मोहन भागवत का आशीर्वाद लिया उसके बाद वह कांग्रेस के दिवंगत नेता जुबेर खान और रोहतास शर्मा के निवास पर पहुंचे उसके बाद में सीधे जयपुर चले गए।