जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को यहां उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शर्मा कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के 19 राम विहार पांच्यावाला स्थित निवास पर उनके पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने भी लक्ष्मण सिंह राठौड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।