जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के अपनी छह दिन की दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा के बाद शनिवार दोपहर जयपुर लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
शर्मा के नेतृत्व में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट-2024’ के तहत इन दो देशों की यात्रा पर गये राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल में शामिल उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का भी स्वागत किया गया। शर्मा के जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राज्य मंत्रीपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों सहित उच्चाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री का साफा एवं माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सफल विदेश यात्रा के लिए उन्हें बधाई दी।
हवाई अड्डे के बाहर भी विभिन्न स्थानों पर आमजन ने मुख्यमंत्री का ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। बुजर्गों, महिलाओं एवं युवाओं ने विकसित राजस्थान के लिए लगातार किए जा रहे फैसलों एवं प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, मंत्री जोगाराम पटेल, बाबूलाल खराड़ी, सुरेश रावत, अविनाश गहलोत, हीरालाल नागर, झाबर सिंह खर्रा, जवाहर सिंह बेढ़म, के.के. विश्नोई एवं विजय सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड एवं भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, सासंद सीपी जोशी, राव राजेन्द्र सिंह एवं मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, गोपाल शर्मा, जयदीप बिहाणी, महेन्द्रपाल मीना, रामबिलास, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम रखा गया जहां उनके पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया एवं लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य किया। कार्यक्रम में मदन राठौड़ ने साफा पहनाकर शर्मा का स्वागत किया वहीं अन्य लोगों ने भारी भरकम माला से उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थानवासियों का उत्साह और उमंग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की आठ करोड़ जनता ने जिस विश्वास के साथ हमारी सरकार बनाई, उस भरोसे पर खरा उतरते हुए राज्य सरकार पूरे समर्पित भाव से विकसित राजस्थान के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
शर्मा ने उनके हुए जोरदार स्वागत पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए यह विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार प्रदेश के विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के भरोसे से उन्हें कार्य करने की ताकत मिलती है। इसी का परिणाम है कि महाराष्ट्र के बाद दक्षिण कोरिया और जापान के निवेशकों ने राजस्थान में निवेश करने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसे के चलते राजस्थान में निवेश के लिए विदेशी निवेशकों में उत्साह देखने को मिला है। नीमराणा में जापानी कोरिडोर की तरह राजस्थान में दक्षिणी कोरिया कोरिडोर बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई है। इतना ही नहीं, जापान की एक कंपनी ने तो राजस्थान के 15 हजार युवाओं को जापान में रोजगार तक देने का वादा भी किया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में विदेशी भाषाओं की लर्निंग के लिए एक महाविद्यालय भी खोला जायेगा। इसके साथ ही 25 आईएएस अधिकारियों को विश्व के 25 बड़े देशों के समन्वय के लिए लगाया जाएगा, जो राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देंगे और इनकी यह नियुक्ति स्थाई होगी।
शर्मा ने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था को अगले पांच साल में दोगुना करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। राइजिंग राजस्थान के लिए इन्वेस्ट समिट की तरह ग्लोबल समिट किया जाएगा। इसमें विदेशों में जाकर इन्वेस्ट के लिए निवेशकों को तैयार किया जाएगा। इस दिशा में राजस्थान सरकार 30 सितंबर और एक अक्टूबर को नई दिल्ली में भी राईजिंग राजस्थान रोड शो का आयोजन करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं है। फिर चाहे वो ऊर्जा का क्षेत्र हो, खनिज का क्षेत्र हो या फिर टैक्सटाइल का क्षेत्र हो। सभी क्षेत्रों में अपार संभावनाओं के साथ राजस्थान की डबल इंजन सरकार पर देश-विदेश के निवेशकों ने विश्वास जताया है। ऐसे में भाजपा की सरकार ने उन्हें सुरक्षा के साथ समुचित संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया है।
भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करने पर यकीन करती है। कार्य करने की इच्छा शक्ति हो तो ईश्वर भी आप की मदद करने को तैयार हो जाता है। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही ऊर्जा और पानी के क्षेत्र में कार्य करने की योजनाएं बनाई गई। इस दिशा में जहां 32 हजार मेगावाट ऊर्जा के एमओयू साइन किए गए वहीं पानी के लिए ईआरसीपी और यमुना जल समझौता जैसे वर्षाें से लंबित कार्य को पूरा करने की दिशा में कार्य किया गया।
इस अवसर पर मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के प्रत्यनशील और विकास के लिए लालायित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र में इन्वेस्ट समिट के बाद कम इन इंडिया, मैक इन इंडिया के सपने का साकार करने के उद्देश्य से दक्षिण कोरिया और जापान में जाकर निवेशकों को आमंत्रित किया है जबकि राजस्थान की पूर्ववर्ती सरकार ने निवेशकों को आमंत्रित तो किया लेकिन निवेशकों ने उन पर भरोसा नहीं जताया। क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार अस्थिर सरकार थी। लेकिन अब हिन्दुस्तान और राजस्थान में डबल इंजन सरकार कार्य कर रही है। मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री विकसित राजस्थान की दिशा में कार्य कर रहे है। प्रदेश के ऐसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार और धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के शर्मा ने विदेशी निवेशकों को सुरक्षा के साथ सुविधाएं, संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए आश्वस्त किया है। इस मौके उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री दिन रात प्रयासरत है। राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के साथ ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया था। शर्मा ने विदेशी निवेशकों के साथ कई दौर की बैठकें की और उत्साहित निवेशकों को राधे-राधे के रंग में रंग दिया।