जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को अपने गृह जिले भरतपुर जाते समय रास्ते में अचानक एक चाय की दुकान पर रुककर चाय बनाई और लोगों के साथ चाय पीकर सादगी की मिसाल पेश की।
शर्मा सुबह जयपुर से सड़क मार्ग से भरतपुर के लिए रवाना हुए और जयपुर से निकलते ही उनके साथ गाड़ियों का काफिला जुड़ता गया और जगह जगह पर लोग उनके स्वागत के लिए खड़े मिले और उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वह जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकी गांव पहुंचे तो अचानक चाय की दुकान पर रुके और चाय बनाने लगे। मुख्यमंत्री जब तक चाय बनी तब तक वहां खड़े रहे और चाय बनाकर पी और साथ के लोगों को भी पिलाई।
इस पर चाय की दुकान वाला मुंशी गदगद हो गया और वह मुख्यमंत्री को अपने सामने पाकर धन्य हो गया। वहां खड़े लोग भी आश्चर्यचकित रह गए। इसके बाद मुख्यमंत्री की चाय बनाते फोटो देखकर प्रदेश भर में लोग उनकी सादगी की चर्चा करने लगे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल की गाड़ी नाले में फिसली
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी मंगलवार रात गोवर्धन जाते समय भरतपुर जिले में एक नाले में फिसल गई। इस दौरान मुख्यमंत्री चोटिल होने से बाल बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर से उत्तरप्रदेश के गोवर्द्धन जाते समय मुख्यमंत्री की गाड़ी का पहिया डीग जिले के पुछरी में एक नाले में फंस गया जिससे उनकी गाड़ी असंतुलित होकर नाले में फिसल गई। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची।
इसके बाद उनके काफिले के साथ चल रहे सुरक्षाधिकारियों, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया लेकिन मुख्यमंत्री को सकुशल देख सभी ने राहत की सांस ली। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से गोवर्धन के लिए रवाना किया गया।