मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को किशनगढ़ आएंगे

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को मार्बल नगरी किशनगढ़ आएंगे। वह यहां हवाईअड्डे पर नवस्थापित फ्लाइंग एकेडमी का उद्घाटन करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री विशेष विमान से अपराह्न 12.30 पर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेगे। मुख्यमंत्री हवाईअड्डे पर हाल ही में शुरू की गई अवन्या एवियशन एकेडमी का विधिवत उद्घाटन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं सांसद भागीरथ चौधरी एवं अन्य गणमान्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर अजमेर प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर डाॅ भारती दीक्षित सहित आला अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ हवाईअड्डे पर मूर्त रूप ले चुकी राजस्थान की पहली फ्लाइंग एकेडमी है। युवाओं को यहां विमान उड़ाने का 10 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजस्थान सहित कई राज्यों के स्टूडेंट विमानन कोर्स का हिस्सा बनने के लिए प्रवेश ले चुके हैं। फ्लाइंग ट्रेंनिंग एकेडमी में युवा छोटे एवं बड़े हवाईजहाज उड़ाना सीखने की ट्रेनिंग ले सकेंगे।