मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्कर में चंद्रशेखर की माता काे दी श्रद्धांजलि

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में प्रदेश भाजपा संगठन के पूर्व महासचिव एवं वर्तमान में तेलंगाना राज्य भाजपा संगठन के महासचिव चंद्रशेखर की दिवंगत मां जयन्ती देवी की श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धासुमन अर्पित करके उन्हें नमन किया।

पुष्कर की वैष्णव धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सलेमाबाद के श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज भी मौजूद रहे साथ ही भजनगायक प्रकाश माली ने भजनों की प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभास्थल पर पहुंचकर जयन्ती देवी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने चंदशेखर से बात करके उन्हें ढांढस भी बंधाया। इस मौके पर चंदशेखर के बड़े भाई राधेश्याम तिवारी और परिजन भी मौजूद रहे।

जयंती देवी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे वालों में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उप-मुख्यमंत्री दियाकुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, पूर्व विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, पुष्कर विधायक एवं जलसंसाधन मंत्री सुरेश रावत, वनमंत्री संजय शर्मा, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, पुष्कर नगरपरिषद के पूर्व सभापति कमल पाठक, अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत सहित कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि चंदशेखर की माताजी जयंती देवी का गत दिनों निधन हो गया था। पुष्कर में आज उनके परिजनों द्वारा पवित्र सरोवर पूजा अर्चना, पिण्डदान, तर्पण के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री की पुष्कर में मौजूदगी के चलते सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए।