मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे भारतीय मजदूर संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि

जयपुर। ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक वर्कर्स एवं ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन (औद्योगिक इकाई भारतीय मजदूर संघ) का दो दिवसीय 16वां संयुक्त त्रैवार्षिक अधिवेशन 26 अप्रैल से राजधानी जयपुर में आयोजित किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अधिवेशन में मुख्य अतिथि होंगे और अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार सुबह साढ़े दस बजे मालवीय नगर स्थित अनुविभा केंद्र में होगा।

भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री, प्रभारी (वित्त क्षेत्र) गिरीश चन्द्र आर्य ने शुक्रवार को यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों की 43 ग्रामीण बैंकों से लगभग एक हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के पहले दिन 26 अप्रैल की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक भव्य रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बैंक कर्मचारियों की एकता और संगठन की शक्ति का प्रदर्शन होगा।

आर्य एवं ग्रामीण बैंक के प्रभारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक के गठन की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी जिनमें प्रमोशन एवं अपॉइंटमेंट रूल्स 2010 में रियायतें और स्केल-4 की पुनर्व्याख्या, आरआरबी के लिए नेगोशिएशन फोरम एवं आईबीए में एसोसिएट सदस्यता, डेली वेज कर्मचारियों का नियमितीकरण, एचआर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार मैनपावर प्लानिंग का क्रियान्वयन, एक्स-सर्विसमैन कार्डधारकों का फिटमेंट एवं स्पॉन्सर बैंकों के समकक्ष भत्तों एवं अन्य लाभों की मांग भी शामिल हैं।

आर्य ने कहा कि ग्रामीण बैंक के लिए चेयरमैन के चयन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का आयोग बनाया जाना चाहिए ताकि चेयरमैन का चयन एक चयन समिति द्वारा किया जा सके। जिससे जहां पारदर्शिता बढ़ेगी वहीं बैक का व्यापार भी बढेगा। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में ग्रामीण बैंकों की तीन वर्ष की उपलब्धियों एवं कार्ययोजना पर चर्चा होगी।

संगठन ने सरकार द्वारा हाल में एक राज्य ग्रामीण बैंक के समामेलन की दिशा में उठाए गए कदम का स्वागत किया है। यह अधिवेशन देशभर के ग्रामीण बैंक कर्मचारियों की आवाज़ को मजबूती प्रदान करेगा और उनके अधिकारों एवं मांगों के लिए एक संगठित मंच उपलब्ध कराएगा।