नसीराबाद। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी अनुज पिंगोलिया ने सोमवार को कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा प्रभारी को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
गौरतलब है कि गत दिनों महाकाल सेवा मंडल नसीराबाद की ओर से जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा को एक ज्ञापन देकर नसीराबाद के राज्य के सामान्य चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधारने का ज्ञापन दिया गया था। जिला प्रमुख पलाड़ा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ को नसीराबाद चिकित्सालय की व्यवस्थाएं जांचने के लिए निर्देशित किया।
सीएमएचओ नसीराबाद पहुंचे और चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कपूर को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी अनुज पींगोलिया ने महाकाल सेवा मंडल के सदस्यों से बातचीत की तथा भरोसा दिलाया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाएगा।
महाकाल सेवा मंडल ने मुख्य रूप से अधिकांश मरीजों को अजमेर रेफर करने और रेडियोलॉजिस्ट सहित हड्डी के डॉक्टर और नाक कान गले के विशेषज्ञ डॉक्टर की भर्ती के विषय में शिकायत की जिस पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने शीघ्र ही इनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।