जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं और शनिवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर शक्ति प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वार रुम के को-चेयरमैन शर्मा भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं और उन्होंने सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शक्ति प्रदर्शन करके अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर टिकट की मांग की है।
इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के सामने शर्मा को इस चुनाव में भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से टिकट देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। समर्थकों ने बताया कि लगातार दो दशक से क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और भीलवाड़ा का विकास नहीं हो पाया है।
भाजपा के तीन बार के मौजूदा विधायक के क्षेत्रवासियों की मांगों को अनदेखा करने से क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्रावसियों की मांग है कि कांग्रेस पार्टी इस बार के चुनाव में शर्मा जैसे पार्टी के एक युवा नेता को क्षेत्र से टिकट दे ताकि यहां कांग्रेस पार्टी के लिए दो दशक के इंतजार को खत्म किया जा सके और भीलवाड़ा शहर एक बार फिर से विकास की राह पर अग्रसर हो सके।
इस मौके गहलोत ने शर्मा के समर्थकों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण के दौरान शर्मा की पार्टी संगठन के प्रति निष्ठा और उनकी सक्रियता को पूरा ध्यान रखा जाएगा और उनके हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी युवा चेहरे को समर्थन देना चाहिए।