कोटा। राजस्थान में कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक पिछले पांच दिनों से लापता 17 वर्षीय नाबालिग कोचिंग छात्रा को जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट (एएचटीयू) ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बरामद कर लिया है।
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने रविवार को बताया कि आठ जनवरी को पुराना राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल संचालक द्वारा थाना जवाहरनगर पर रिपोर्ट दी गई कि भागलपुर बिहार की 17 वर्षीय नाबालिग पिछले 9 महीनों से उनके हॉस्टल में रहकर आईआईटी-जेईई की कोंचिग कर रही थी। छात्रा कल किसी को बिना बताए कहीं चली गई। जिसकी काफी तलाश की, परिजनों से बात की तो उन्हें भी इस बारे में कुछ नहीं पता है। इस पर थाना जवाहरनगर पर मामला दर्ज करके छात्रा की तलाश प्रारम्भ की गई।
उन्होंने बताया कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस दल का गठन किया गया। पुलिस दल ने नाबालिग के परिजनों, हॉस्टल में साथ रहने वाली छात्राओं एवं कोचिंग में सहपाठियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। काफी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि छात्रा सात जनवरी की दोपहर को करीब सवा दो बजे हॉस्टल से निकलकर सोगरिया रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां से सवा 04.15 बजे नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठी थी। नाबालिग का मोबाइल भी बंद था, जिसकी कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया।
डा़ दुहन ने बताया कि मुखबिरों एवं अन्य तकनीकी मदद से छात्रा के नई दिल्ली एवं गाजियाबाद में होने एवं कई बार मैट्रो ट्रेन में सफर करने की जानकारी मिलने पर एएचटीयू प्रभारी बबीता के नेतृत्व में पुलिस दल को नई दिल्ली एवं गाजियाबाद रवाना किया गया। दल ने कोंचिग छात्रा को उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के दुन्दाहेडा क्षेत्र से तलाश कर लिया और वहां से लाकर उसे जवाहर नगर थाना पुलिस को सौंप दिया। नाबालिग छात्रा से पूछताछ की जा रही है।
नाबालिग छात्रों को धूम्रपान सामग्री बेच रहा कंपनी का वितरक अरेस्ट
कोटा के कुन्हाड़ी थाना में पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर पर सामान सप्लाई करने वाली ब्लिंकिट कंपनी के विरुद्ध पहली प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि शहर में कोचिंग संस्थानो, स्कूलों, हॉस्पीटल एवं बस्तियों आदि के आस पास धूम्रपान एवं नशे सामग्री को दुकानदारों, ई-कॉमर्स वेबसाईट द्वारा विक्रय करने की काफी शिकायतें मिल रही थी। जिनपर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस द्वारा टीम द्वारा लैंडमार्क सिटी कोचिंग एरिया में शनिवार को आरोपी सत्यप्रकाश कोली (48) निवासी पूनम कोलोनी थाना रेल्वे कोलोनी जिला कोटा शहर को जेजे एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी ब्लिंकिट कम्पनी में काम करता है जो ऑर्डर पर कोचिंग एरिया में कम उम्र के बच्चों एवं छात्रों को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करता है। कोटा शहर पुलिस द्वारा ऐसी प्रभावी कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।