कोटा से लापता कोचिंग छात्र बेंगलूरु व छात्रा मुंबई से बरामद

कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा से पिछले सप्ताह लापता हुए कोचिंग छात्र-छात्रा को बरामद करके पुलिस ने राहत की सांस ली है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) डा. अमृता दुहन ने रविवार को बताया कि कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की एक निजी कोचिंग संस्थान की छात्रा अचानक घर से कहीं चली गई। घर में भाई-बहिनों के आपस में झगड़ने पर मम्मी ने उसे डांट दिया था। संभवत: इसी बात से नाराज होकर वह चली गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसके रेलवे स्टेशन जाने और वहां से मुंबई जाने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए छात्रा को मुंबई के अंधेरी से बरामद कर लिया।

एक अन्य घटना में कुन्हाड़ी थाने में ही उत्तर प्रदेश के शाहजापुर जिला निवासी ध्रुमपाल सिंह राजपूत ने दो जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक निजी छात्रावास में रहने वाला पुत्र भरत बिना कुछ कहे ही घर से चला गया है। पुलिस को जांच के दौरान उसके बेगलूर जाने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने बेंगलूर में उसे बरामद कर लिया। दरअसल में कोचिंग में उसका मन नहीं लगता था। दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।