कोटा। राजस्थान में कोचिंग सिटी से जाने वाले कोटा से करीब पांच दिन पहले लापता हुआ एक कोचिंग छात्र सोमवार को पश्चिमी बंगाल के जलपाईगुड़ी में बरामद कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 22 फरवरी को कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक निजी होस्टल के संचालक ने उसके हॉस्टल में रहने वाले एक कोचिंग छात्र के लापता होने की जानकारी दी थी। यह कोचिंग छात्र मूल रूप से पश्चिमी बंगाल की सिलीगुड़ी का रहने वाला था और कोटा में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान में कोचिंग कर रहा था।
इस रिपोर्ट के आधार पर भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी पंकज यादव की अगुवाई में मानव तस्करी यूनिट और साइबर सेल का एक संयुक्त जांच दल गठित किया गया जिसने सीसीटीवी कैमरे की मदद से यह पता लगाया कि कोचिंग छात्र 22 फरवरी को कोटा से ट्रेन में बैठकर आगरा चला गया है।
आगरा में जांच करने पर यह जानकारी में आया कि वह 22 फरवरी को वहां एक होटल में ठहरा था। उसके बाद वहां से वाराणसी होता हुआ हावड़ा चला गया। गत 25-26 फरवरी की मध्यरात्रि को उसके सियालदह से जलपाईगुड़ी की ओर जाने का पता चला।
इसके बाद कोटा पुलिस ने पश्चिमी बंगाल पुलिस से संपर्क किया। साथ ही कोचिंग छात्र के सिलीगुड़ी निवासी उसके पिता को भी इसके बारे में जानकारी दें। बाद में सभी के संयुक्त प्रयासों से इस कोचिंग छात्रों को जलपाईगुड़ी से बरामद कर लिया गया।