अजमेर। कलक्टर लोक बन्धु शनिवार को जिले के केकड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त कलक्टर कार्यालय, चिकित्सालय, रेन बसेरा और श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर केकड़ी चंद्रशेखर भंडारी भी मौजूद रहे।
विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर दिए निर्देश
कलक्टर लोक बन्धु ने अतिरिक्त कलक्टर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर प्रभारियों तथा कर्मचारियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारियों को पत्रावलियों के उचित एवं व्यवस्थित संधारण के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। कार्यालय में ई फाइलिंग सिस्टम, साफ-सफाई, विभिन्न दस्तावेजों की जांच, रख-रखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलक्टर ने रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित संधारण के संबध में भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखों को पूरी तरह अपडेट रखने के साथ ही लंबित वाद और जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने राजस्व न्यायालय में दायर वाद के निर्णय किए जाने तथा राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के भी निर्देश दिए।
केकड़ी चिकित्सालय का किया निरीक्षण
कलक्टर लोक बन्धु ने केकड़ी चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। विभिन्न परिसरों, प्रांगण तथा भवनों का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन कार्यों को देखा। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार की जरूरत बताते हुए इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश अस्पताल प्रबन्धन को दिए तथा सफाई व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
श्री अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन
अनाज मंडी केकड़ी एवं ग्राम पंचायत जूनिया स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र का लोक बन्धु ने शनिवार को निरीक्षण किया। कलक्टर ने केंद्र में कार्यरत कार्मिकों को भोजन थाली की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने साप्ताहिक मेनू, टोकन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, किचन व मेस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस रसोई केंद्र की शुरुआत की है। इसमें जरूरतमंद लोगों को गुणवत्ता युक्त खाना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
रेन बसेरे में पहुंचे कलक्टर, देखीं व्यवस्थाएं
सर्दी और शीतलहर के मद्देनजर कलक्टर लोक बन्धु ने रात्रि को केकड़ी शहर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। कलक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त विक्रम जोरवाल को निर्देश दिए कि रात दस बजे के बाद जो लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे हों, उन लोगों को आश्रय स्थलों में लाया जाए। कलक्टर ने रैन बसेरे में उचित रोशनी के लिए एलईडी लगाने, शौचालय में साफ सफाई करवाने, यात्रियों को दिए जाने वाले गद्दे की बेडशीट को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। रैन बसेरा स्टाफ को ठहरने वाले लोगों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी रखने की हिदायत दी।