कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा में 5 महीने में ही कर दिए अभूतपूर्व विकास कार्य
जयपुर। कैबिनेट मंत्री और भाजपा से लोकप्रिय झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जनवरी से मई तक महज 5 महीने में ही झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 311 करोड़ रुपए से सीवरेज लाइन, 328 लाख रुपए अमृत 2.0 योजना, 159 करोड़ रुपए से स्वच्छ पानी की व्यवस्था, 178 करोड़ रुपए से विभिन्न सड़कों का निर्माण, 17.98 करोड़ रुपए से नगर निगम के विकास कार्य, 18.69 करोड़ रुपए से धानक्या रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड की व्यवस्था, 1.50 करोड़ रुपए से स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण, 1.43 करोड़ रुपए से स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य के अतिरिक्त झोटवाड़ा बाईपास के साथ सर्विस लेन रिले का कार्य, सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की सुविधा, बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन का आसलपुर-जोबनेर रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया है।
राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में झोटवाड़ा परिवार की सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ सुसज्जित करने हेतु हम सदैव संकल्पित हैं।