अजमेर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में स्थानीय स्तर पर भी अक्षत वितरण हर घर तक करने तथा कार्यक्रम धूमधाम से बनाने का निर्णय किया गया।
रामसर ग्राम में रविवार को आयोजित रामसर उपखंड की बैठक में रामसर उपखंड समिति, मंडल समितियां, गांव समितियां व मंदिर समितियां के करीब 70 -80 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में संघ के जिला संघचालक गोविंद नारायण जिंदल, खंड संघचालक एडवोकेट संदीप अग्रवाल, जिले के तरुण व्यवसाय प्रमुख संजय राठी ने 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित भगवान श्रीराम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
अयोध्या में से आए हल्दी लगे अक्षत तथा भगवान श्रीराम मंदिर का चित्र घर-घर वितरण करने के लिए समितियां बनाई गई। अपने-अपने गांव को तोरण द्वार, फर्रिया लगा लगाने व मंदिरों को फूल मालाओं से सजाने का निर्णय किया गया। गांव के सभी मंदिरों की सजावट करने के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए समितियां बनाई गई। प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर में दीपक जलाने का आह्वान किया गया।
22 तारीख को 11 से दोपहर 1 बजे तक सामूहिक रूप से अयोध्या में चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ग्राम वासियों को दिखाने के लिए बड़ी एलइडी लगाने का निर्णय लिया गया। इस प्रकार सभी ग्राम वासियों ने एक स्वर में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए इस दिन को दिवाली के रूप में मनाने का तय किया। इस प्रकार की बैठके गांव-गांव में करके सभी ग्राम वासियों के सहयोग से भव्य आयोजन करने का आहवान किया।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पूजित अक्षत का मोहल्ला समितियों को वितरण
सिरोही में सजेगा हर मंदिर, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भक्त बनेंगे साक्षी
अयोध्या से आए अक्षत, सुभाष उद्यान से शुरू होगी भव्य कलश यात्रा