हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में अभिनेता मोहन बाबू के जलपल्ली स्थित आवास पर बुधवार को उस समय फिर हंगामा खड़ा हो गया, जब उनके छोटे पुत्र अभिनेता मांचू मनोज ने आरोप लगाया कि उनको खुद के घर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।
अभिनेता मनोज ने आवास के मुख्य द्वार के सामने धरना देते हुए स्थानीय प्रशासन से उन्हें घर में प्रवेश दिलाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की। पहाड़ शरीफ पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया है।
जानकारी के अनुसार मांचू मनोज ने अपने बड़े भाई मांचू विष्णु पर उनके घर पर तोड़फोड़ करने और वाहनों की चोरी आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में पहाड़ शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले से संबंधित कारें बरामद कर ली हैं।
मनोज ने आज सुबह जब जलपल्ली स्थित आवास के अंदर जाने का प्रयास किया तो उन्होंने दरवाजा बंद पाया और वह दरवाजे पर ही बैठ कर विरोध दर्ज करने लग गए। संभावित झड़पों की आशंका को देखते हुए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। पुलिस के अनुसार एहतियात के तौर पर घर और आसपास के इलाकों में प्रवेश पर सख्ती से रोक लगा दी गई है।