लोकसभा चुनाव में बिखर जाएंगे भाजपा के 400 पार के सपने : रघु शर्मा


अजमेर।
राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री तथा अजमेर जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता डाॅ रघु शर्मा ने कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी भाजपा के 400 और 25 के सपने बिखर जाएंगे। परिणामों से सब साफ हो जाएगा।

डा शर्मा आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के साथ आज यहां कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने, कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 29 मार्च को जब चौधरी ने नामांकन किया तो अगले दिन मीडिया में जिले में कांग्रेस में गुटबाजी की बातें आईं। आज देख लें, इसी मंच पर सभी नेता मौजूद हैं। अजमेर जिले की कांग्रेस एक है, यहां कोई गुटबाजी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सभी मिलकर कांग्रेस के लिए काम करेंगे और चौधरी को संसद भेजेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी जिले के बुजुर्ग नेता हैं, ये उनका आखिरी बड़ा चुनाव है। हम सब को संकल्प करना है कि कांग्रेस को जिताकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने हैं।

अवसर पर राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी पर जनता को गुमराह करने और कांग्रेस की योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने अपने कार्यालय में अजमेर डेयरी की उपलब्धियों को गिनाते कहा कि आपने मौका दिया तो अजमेर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय प्रबंध संस्थान उनके घोषणा पत्र की प्राथमिकता रहेगी तथा जिले में पीने के पानी की 24 घंटे में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राजहंस वाटिका में सैकडों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया गया। मंच पर अजमेर शहर व देहात के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ शर्मा ने सांसद भागीरथ चौधरी पर तंज करते हुए कहा कि 5 साल लोक सभा मे शत प्रतिशत उपस्थिति और अजमेर में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं। इस कारण विधानसभा चुनाव में किशनगढ़ की जनता ने नकार दिया और जमानत भी बड़ी मुश्किल से बच पाई। अजमेर के हिस्से का बीसलपुर बांध का पानी अन्यत्र भेजा जा रहा है जिसके कारण अजमेर में 72 से 96 घंटे में पानी की सप्लाई हो रही है। जनता त्राहि त्राही कर रही है और भाजपा के नेता 48 से 60 घंटे में पेयजल सप्लाई की झूठी घोषणा कर झूठी वाह वाही लूट रहे हैं।

किशनगढ़ के विधायक विकास चौधरी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार किसान विरोधी है वह झूठ बोलकर सत्ता में आई है और भाजपा की भ्रष्ट्र मोदी सरकार से हर वर्ग पीड़ित है। इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व चिकित्सा मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह गुर्जर, राकेश पारीक, आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर, महेंद्र सिंह रलावता, द्रोपती कोली, शिव प्रकाश गुर्जर, राजेश टंडन, नाथूराम सिनोदिया, राम नारायण गुर्जर, श्रीगोपाल बाहेती, प्रभा ठाकुर, कमल बाकोलिया आदि ने भी संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी को जीतने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन विपिन बेंसिल ने किया।

ब्रहमा मंदिर में टेका माथा, दरगाह में की जीत की दुआ

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने आज सपरिवार तीर्थराज पुष्कर पहुंचे तथा पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना के बाद ब्रहमा मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अकीदत के फूल एवं मखमली चादर पेश कर जीत की दुआ की।

अजमेर : रूठों को मनाने में कांग्रेस ने बाजी मारी, भाजपा बुरी तरह पिछडी