जनसंपर्क के दौरान उमडा जन सैलाब, भाजपा को कहा युवा विरोधी
अजमेर। लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने शनिवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार युवा विरोधी है। कांग्रेस युवाओं की पीड़ा को समझती है। हमने घोषणा पत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाने, भर्ती कैलेंडर लागू करने तथा खाली पड़े 30 लाख पदों को भरने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं पर अत्याचार का सिलसिला कांग्रेस हर हाल में खत्म करेगी। धरना, प्रदर्शन, लाठी, जेल और कभी न खत्म होने वाली प्रताड़ना भाजपा राज में रोजगार मांगने की सजा है। केंद्र की भ्रष्ट सरकार युवा विरोधी सरकार है। भाजपा सरकार ने रोजगार मांगने को अपराध बना दिया है।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के दौरान रामचंद्र चौधरी के समर्थन में जुटी भीड को उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में माना जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान एक किलोमीटर लंबी रैली में डीजे और ढोल धमाकों के धुन पर ठेठ देशी अंदाज में नाचते कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आमजन से समर्थन का आह्वान किया। चौधरी का जगह जगह पुष्प वर्षा कर तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजेंद्र सेन ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि केंद्र की भ्रष्ट मोदी सरकार देश की सामाजिक समरसता नष्ट करने पर तुली हुई है। देश में कांग्रेस की सरकार आई तो जातिगत जनगणना कराएंगे।
अजमेर दक्षिण के इन क्षेत्रों में पहुंचे रामचंद चौधरी
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने राजा साइकिल, गुलाब बाड़ी फाटक, राजा कोठी स्कूल, तेजाजी की देवली, चांद हलवाई वाली पुलिया, शिव शंकर बेकरी, पिली पानी की टंकी, शिव मंदिर भजनगंज, 9 नंबर पेट्रोल पंप, आशु स्वीट्स, विशाल बैंड वाले की गली, वैशाख सिख समाज, अजंता सिनेमा के सामने सुखाडिया उद्यान, अलवर गेट, सेट पोल, जादूगर वाली गली, श्रीनगर रोड, मार्टिंडल ब्रिज, जीसीए चौराहा, केसरगंज, गोल चक्कर, डिग्गी तालाब, ट्राम्बे स्टेशन, मलुसर रोड, गंगा मैया धर्मशाला, राजेन्द्र स्कूल, भगवानगज चौराहा, अजयनगर चौराहा, काच के मंदिर वाला रोड, साईं बाबा के सामने से रामगंज थाना, सुभाष नगर फाटक, रामगंज मैंन मार्केट आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान के दौरान ये भी रहे साथ
जनसंपर्क अभियान में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल, रश्मी हिगोरानी, द्रौपदी कोली, कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश समन्वयक रोहिताश जांगिड़, स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवाल, ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल, पवन ओड, महिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेश्वरी टांक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, शिवकुमार बंसल, महेश चौहान, मामराज सेन, विपिन बेसिल, श्याम प्रजापति, अंकुर त्यागी, अमोलक सिंह छाबड़ा, नरेश सत्यावना, मंजू बलाई, रागिनी चतुर्वेदी, मनीष सेट्टी, चचल.बेरवाल, सुनील धानका, चन्द्र शेखर बालोटिया, वसीम खान, सुनील कैन, आरिफ खान, लक्ष्मी बुदेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।