अजमेर। राजस्थान के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की राहत को छिन्न-भिन्न करने का आरोप लगाया है।
डॉ शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार जनता के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन आज अस्पतालों में इन राहतों का पता नहीं है।
डॉ शर्मा अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से वादा किया था कि अशोक गहलोत सरकार की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि बेहतर किया जाएगा।
उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने चिरंजीवी योजना बंद कर आयुष्मान भारत योजना चालू की है, जिसमें पांच लाख तक की चिकित्सा उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है, जबकि योजना में इतनी पेचीदगी है कि प्रदेश की जनता को उसका लाभ नहीं मिल रहा है।
रामचंद्र चौधरी का केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने आज पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के साथ केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत जूनिया बधेरा, कालेडा, कृष्णगोपाल, धुन्धरी, पारा, भराई, कादेडा, मेहरुकला, नापाखेडा, सावर, केकड़ी क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी व पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, काश्तकारो व दूध उत्पादकों ने 51 किलो की माला पहनाकर व साफा बांधकर भव्य स्वागत किया।
जनसंपर्क में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के साथ अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, शैलेंद्र सिंह, समरवीर सिंह राठौड़, रमाकांत दाधीच सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर कांग्रेस के गारंटी कार्ड वितरित किए।
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में जनसंपर्क, बांटे गारंटी कार्ड