अजमेर के कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर ब्रजलता हाडा से मांगा इस्तीफा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम के भाजपा बोर्ड की महापौर ब्रजलता हाडा से निगम में व्यापक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी पार्षदों ने इस्तीफा मांगा है।

अजमेर नगर निगम के पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यावना ने निगम में भाजपा बोर्ड के दो वर्ष से सत्तारूढ महापौर बृजलता हाडा पर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध निर्माण, फर्जी पट्टे, रिश्वतखोरी के निरन्तर सामने आ रहे मामलों से धूमिल होती छवि का जिम्मेदार बताते हुए नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की है।

सत्यावना ने महापौर पर निगम में पकड़ ढीली होने का भी आरोप लगाते कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बच नहीं सकती। महापौर से इस्तीफा मांगने वालों में कांग्रेस के 18 पार्षद शामिल है।

जायरीन की जेबतराशी का प्रयास करते 12 अरेस्ट

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह आने वाले जायरीन की जेबतराशी का प्रयास करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि जियारत के दौरान जायरीन की जेबतराशी के आरोप में बलरामपुर यूपी के अब्बू हुरेरा, अमरावती महाराष्ट्र के शेख सलीम, गया बिहार के मोहम्मद शहजाद, नंद नगरी दिल्ली के शान मोहम्मद, नौसारी गुजरात के यूसुफ पठान, बांद्रा ईस्ट मुंबई के साबिर अहमद, दरगाह थाना अजमेर से मुशाहिल शेख, नासिक महाराष्ट्र से जुबेर अहमद, सैयद अरबाज, इजहार अहमद, शेख सुलेमान तथा गंज थाना अजमेर से नटवरलाल साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।