कार से तीन लोगों को कुचलने वाला जयपुर कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष उस्मान खान बर्खास्त

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कार से कुचल देने से तीन लोगों की मौत और पांच लोगों के घायल हो जाने के मामले के बाद कांग्रेस ने अपने जयपुर शहर उपाध्यक्ष उस्मान खान को पद से बर्खास्त कर दिया हैं।

जिला जयपुर शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के अनुसार उस्मान खान द्वारा सोमवार देर रात शहर में कार से कुचलने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आते ही पार्टी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी उस्मान खान को पार्टी जयपुर शहर के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया हैं।

तिवाड़ी ने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि आरोपी को इस मामले में सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने हादसे के मृतकों के आश्रितों एवं परिजनों को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि उस्मान खान ने सोमवार देर रात नाहरगढ़ क्षेत्र में तेज गति से कार चलाते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई और पांच गंभीर रुप से घायल हो गए।

जयपुर में तेज रफ्तार कार ने 8 को कुचला, 3 की मौत, 5 घायल