जयपुर। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर आतंकवादी संगठन हमास की समर्थक होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लोग किस हद तक तुष्टिकरण के पोषक हैं।
तिवारी शुक्रवार को यहां भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उदयपुर में एक छोटे दुकानदार कन्हैयालाल टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी जाती है और उसका वीडियो बनाया जाता है, यहीं से हमास जैसी आतंकवादी गतिविधियों की शुरूआत हो गई थी लेकिन कांग्रेस सरकार के मुखिया इन घटनाओं को छिटपुट और सामान्य घटना बताते हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर वाले प्रदेश में आज क्या हो रहा है भ्रष्टाचार में सबसे अव्वल कोई राज्य है तो वह राजस्थान है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश दुष्कर्म के मामलों में नंबर एक पर है और इस बात पर दुख प्रकट करने के बजाय राजस्थान के मंत्री सदन में मखौल उड़ाते देखे गए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान दलित भाई-बहिनों पर अत्याचार के मामलों में भी नंबर वन है, 70 लाख युवाओं का भविष्य पेपर लीक की भेंट चढ़ गया। पिछले पांच सालों में पेपर लीक के मामलों में राजस्थान नंबर वन है और कर्ज लेने के मामले में भी राजस्थान नंबर वन है। राजस्थान में कर्ज की यह स्थिति है कि जन्म लेने वाला बच्चा जन्म लेते ही 71 हजार का कर्जा लेकर आंखे खोलता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के 20 लाख लोगों को पीएम आवास की सौगात दी है ये तो तब है जब हमारी राजस्थान में सरकार नहीं है। इसके अलावा 80 लाख शौचालय, 42 लाख परिवारों को जल जीवन मिशन के जरिये नल से शुद्ध जल देने का काम किया, 23 नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं।
हम इसको मेडिकल हब बनाना चाहते है और यहां से बडी संख्या में डॉक्टर तैयार करना चाहते है। जबकि कांग्रेस सरकार यहां आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देकर आतंकवादी तैयार करना चाहती है। केंद्र सरकार ने 3.5 करोड लोगों को जनधन बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाकर खाते खुलवाए औरलगभग 70 लाख परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया, जिससे महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिली।
तिवारी ने कहा कि राजस्थान में दो बड़ी परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने शुरू किया। इसमें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे और बठिंडा-जामनगर शुरू कर दी। भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रदेश में चार वंदेभारत ट्रेनों के साथ अब तक का सबसे ज्यादा रेल बजट दिया। राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने यहां की जनता को बहुत सी सौगातें दी।