बेंगलूरु। कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता शमनूर शिवशंकरप्पा ने शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सांसद बीवाई राघवेंद्र के पक्ष में वोट डालकर उन्हें फिर से चुनने की अपील की है।
राघवेंद्र कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पुत्र हैं और शिवमोग्गा से सांसद हैं।शिवशंकरप्पा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मैंने शिवमोगा जिले में विकास कार्य देखा है। आपने एक अच्छा सांसद चुना है। लोगों को उन्हें फिर से चुनना चाहिए। शिवमोग्गा जिले को और अधिक विकास की जरूरत है। बीवाई राघवेंद्र जैसे लोकसभा सदस्य पाकर आप धन्य हैं।
विधायक शिवशंकरप्पा ने शिवमोग्गा के बेक्किना कलमाता में आयोजित गुरु बसवश्री पुरस्कार प्रधान और आध्यात्मिकता सम्मेलन में लोगों से राघवेंद्र को फिर से चुनने के लिए कहा। यहां उन्हें गुरु बसवश्री पुरस्कार भी मिला।
एक सम्मेलन में शिवशंकरप्पा ने कहा कि मैंने देखा कि शिवमोग्गा जिले में विकास कार्य हो रहे हैं। आपने एक अच्छा सांसद चुना है। जनता को उन्हें आगे भी चुनना चाहिए। शिवमोग्गा जिले को और अधिक विकसित करने की जरूरत है। आप धन्य हैं कि आपके पास बीवाई राघवेंद्र जैसे लोकसभा सदस्य हैं। जिले में किए गए कार्य पूरे हो चुके हैं और प्रगति हुई है। लोगों के लिए विकास कार्य पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
शिवशंकरप्पा ने कहा कि जिन लोकसभा सदस्यों ने लोगों की इच्छा के अनुरूप काम किया है, उन्हें आगामी चुनावों में भी जीतना चाहिए। वीरशैव लिंगायतों के कई उप-संप्रदाय हैं। उन सभी को हटा दिया जाना चाहिए और सभी को यह महसूस कराना चाहिए कि वे एक ही समुदाय से हैं, तभी वहां एकता होगी।