कांग्रेस विधायकों ने सदन में गुजारी रात, धरना जारी

जयपुर। राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के तृतीय एवं बजट सत्र में शुक्रवार को आसन के सामने आकर सदन में हंगामा करने के बाद कांग्रेस छह सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर देने के बाद कांग्रेस विधायकों का सदन में धरना आज शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही रात गुजारी।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों धरना- प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस के विधायकों ने शुक्रवार की रात विधानसभा में गुजारी और शनिवार को भी वे धरने पर बैठे रहे। जूली ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी के खिलाफ सदन में विरोध प्रदर्शन के बाद पार्टी के छह विधायकों को निलंबित किए जाने के खिलाफ सदन में धरना जारी है।

उन्होंने बताया कि तीन मंत्रियों ने शुक्रवार रात कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों से बातचीत की लेकिन बातचीत बेनतीजा रही और अभी भी धरना जारी है। जूली ने कहा कि मंत्री को अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए ऐसे उदाहरण है जब सदन के कार्यवाही से शब्दों को हटाया गया लेकिन सरकार खुद सदन चलाना नहीं चाहती और इसलिए इसे मुद्दा बनाया गया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को छह विधायकों को सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद से पार्टी विधायक सदन में धरना दे रहे हैं।

अजमेर कांग्रेस ने फूंका भजनलाल सरकार का पुतला

डोटासरा एवं कांग्रेस विधायकों के निलम्बन के विरोध में पार्टी नेताओं का प्रदर्शन