कांग्रेस विधायकों का सदन में तीसरे दिन भी धरना जारी, सोमवार को विधानसभा का घेराव

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के छह विधायकों का निलंबन एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार के सामाजिक न्याय एवं नागरिकता मंत्री अविनाश गहलोत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस विधायकों का तीसरे दिन रविवार को भी सदन में धरना जारी रहा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में सोमवार को विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।

शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अविनाश गहलोत ने एक प्रश्न के जवाब में इंदिरा गांधी पर टिप्पणी कर देने के बाद सदन में विपक्ष द्वारा जोरदार हंगामा करने एवं आसन के पास पहुंच जाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए और रात भी सदन में ही गुजारी और रविवार को तीसरे दिन भी उनका धरना जारी। हालांकि सरकार के कुछ मंत्रियों की धरने दे रहे विधायकों से वार्ता भी हुई लेकिन कोई सुलह नहीं हो सकी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा इंदिरा गांधी के संदर्भ में टिप्पणी का विरोध करते हुए कांग्रेस विधायक दल ने मंत्री से अपने शब्द वापस लेने एवं माफी मांगने की मांग की लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री ने इस मामले में माफी नहीं मांगी बल्कि मंत्री के आचरण का विरोध कर रहे डोटासरा सहित छह विधायकों को निलम्बित कर दिया गया, इस कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस विधायक तीसरे दिनी भी विधानसभा के अन्दर धरने पर बैठे हैं।

उन्होंने बताया कि मंत्री माफी मांगने एवं सभी विधायकों के निलम्बन को निरस्त करने की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को सुबह दस बजे विधानसभा घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। विधानसभा घेराव के लिए प्रदेशभर से कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता दस बजे सहकार भवन, बाईस गोदाम सर्किल के समीप निर्धारित स्थान पर एकत्रित होकर विधानसभा के लिए मार्च करेंगे।