अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस जल्दबाजी एवं हड़बड़ाहट में फैसला नहीं लेती, सर्वे के आधार पर ही चुनाव जीतने वाले को उम्मीदवार बनाया जाएगा।
हुड्डा आज राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर आए। उन्होंने जाट विश्राम स्थली पर स्व. नाथूराम मिर्धा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्रीय चुनाव समिति सुझबूझ के साथ उम्मीदवारों का चयन का काम कर रही है। राजस्थान के लिए सूची जल्द जारी होगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट को कांग्रेस से तौल रहे हैं, उनके मुंह बंद हो जाएंगे। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इससे पहले हुड्डा ने स्व. नाथूराम मिर्धा को याद करते हुए उन्हें किसानों का सच्चा हितैषी और उनके लिए बड़ा योगदान देने वाला बताया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं पुष्कर की पूर्व विधायक नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में हुड्डा का गर्मजोशी के साथ जयपुर रोड गेगल टोल नाके से पुष्कर तक भव्य स्वागत किया गया।