अजमेर दरगाह विवाद : खरगे बोले भाजपा ही करती है काटने और बांटने का काम

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अजमेर दरगाह के नीचे शिवलिंग होने संबंधी विवाद पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया और कहा कि वह सबकी सुरक्षा की बात करती है लेकिन सच यह है कि भाजपा और उसकी विचारधारा काटने के साथ ही बांटने का भी काम करती है।

खरगे ने रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा आरएसएस की नीति विवाद खड़े करना है। इसी नीति का परिणाम है कि आज सर्वेक्षण करवा कर विवाद खड़ा कर समाज को बांटने की राह पर चलते हुए समाज को बांटने का भी काम चल रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में हर जगह सर्वे वाले ये पता लगा रहे हैं कि कहां पहले मंदिर थे और कहां मस्जिद थी। लेकिन 2023 में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हमारा लक्ष्य राम मंदिर बनाने का था, हर मस्जिद के नीचे शिवालय ढूंढना गलत है। जब भाजपा आरएसएस वाले ही ये बातें कह रहे हैं तो फिर सर्वे के नाम पर खोद-खोदकर झगड़ा क्यों लगाया जा रहा है। हम सभी तो एक हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं-एक हैं तो सेफ हैं.. लेकिन आप सेफ रहने ही नहीं दे रहे। सच्चाई ये है कि काटने वाले भी आप हैं और बांटने वाले भी आप हैं।

भाजपा पर अनैतिकतापूर्ण काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नैतिकता की सिर्फ बातें करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है। वो कभी ईवीएम से वोट चुराती है तो कभी आपके चुने हुए एमएलए चुराती है। कभी आपकी पेंशन चुराती है तो कभी किसानों की एमएसपी चुराती है। कई बार शिकायतें आती हैं कि चुनाव हो जाने के बाद भी ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी बची रह गई, तो कभी एक घंटे में हजार वोट डाल दिए गए। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि हम साथ मिलकर लोकतंत्र को बचाएं।