अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर ब्लॉक बी की ओर से क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने की मांग को लेकर आज रैली निकालकर प्रदर्शन किया तथा कलेक्टर डाॅ भारती दीक्षित को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में एक सप्ताह में क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक नहींं कराने पर 11 सितंबर से आमरण अनशन की चेतावनी भी दी गई।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव कैलाश झालीवाल, कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल एवं वाहिद मोहम्मद तथा कांग्रेस महासचिव नौरत गुर्जर के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन देकर अजमेर की क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से आम नागरिकों को हो रही परेशानी के कारण इन्हें शीघ्र ही ठीक कराने की मांग करते हुए ज्ञापन में चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में अजमेर की क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक नहीं कराया गया तो मजबूरन आमरण अनशन जैसे आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल एवं उत्तर ब्लॉक ए के ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद ने बताया कि जिला कलेक्टर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि अजमेर की लगभग सभी प्रमुख सड़के काफी जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच गई है।
क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण गत दिनों कचहरी रोड़ पर एक महिला की मृत्यु हो गई थी, उससे पूर्व एक पुरुष की भी मृत्यु हो चुकी है। सड़कों पर हो रहे गड्डों के कारण छोटी-मोटी दुर्घटनाएं तो आम बात हो गयी हैं तथा अब तक सैकड़ों लोग चोटग्रस्त हो चुके हैं।
ज्ञापन में जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि सुरसा के मुंह की तरह फैलती जा रही क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या का शीघ्रातीशीघ्र समाधान कर आम नागरिकों एवं राहगीरों को हो रही परेशानी से राहत दिलाएं।