जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा विधानसभा उपचुनाव में अपने भाई एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगमोहन मीणा की हार पर कहा है कि वह कुछ जयचंदों के कारण अपने भाई का ऋण नहीं चुका पाए।
डा किरोड़ी मीणा ने अपने भाई की उपचुनाव में महज 2300 मतों से हार के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि 45 साल हो गए, राजनीति के सफर के दौरान सभी वर्गों के लिए संघर्ष किया और जनहित में सैकड़ों आंदोलन किए। साहस से लड़ा। बदले में पुलिस के हाथों अनगिनत चोटें खाईं।
आज भी बदरा घिरते हैं तो समूचा बदन कराह उठता है। मीसा से लेकर जनता की खातिर दर्जनों बार जेल की सलाखों के पीछे रहा। संघर्ष की इसी मजबूत नींव और सशक्त धरातल के बूते दौसा का उपचुनाव लड़ा। जनता के आगे संघर्ष की दास्तां रखी। घर घर जाकर वोटों की भीख भी मांगी। फिर भी कुछ लोगों का दिल नहीं पसीजा।
उन्होंने कहा कि भितरघाती मेरे सीने में वाणों की वर्षा कर देते तो मैं दर्द को सीने में दबा सारी बातों को दफन कर देता लेकिन उन्होंने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति का बाण चला डाला। साढ़े चार दशक के संघर्ष से न तो हताश हूं और न ही निराश। पराजय ने मुझे सबक अवश्य सिखाया है लेकिन विचलित नहीं हूं। आगे भी संघर्ष के इसी पथ पर बढते रहने के लिए कृतसंकल्प हूं।
गरीब, मजदूर, किसान और हरेक दुखिया की सेवा के व्रत को कभी नहीं छोड़ सकता परन्तु ह्रदय में एक पीड़ा अवश्य है। यह बहुत गहरी भी है और पल-प्रति-पल सताने वाली भी। जिस भाई ने परछाईं बनकर जीवन भर मेरा साथ दिया, मेरी हर पीड़ा का शमन किया, उऋण होने का मौका आया तो कुछ जयचंदों के कारण मैं उसके ऋण को चुका नहीं पाया।
डा किरोड़ी ने कहा कि मुझमें बस एक ही कमी है कि मैं चाटुकारिता नहीं करता और इसी प्रवृत्ति के चलते मैंने राजनीतिक जीवन में बहुत नुकसान उठाया है। स्वाभिमानी हूं। जनता की खातिर जान की बाजी लगा सकता हूं। गैरों में कहां दम था, मुझे तो सदा ही अपनों ने ही मारा है। उल्लेखनीय है कि उपचुनाव में जगमोहन कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा से 2300 मतों से चुनाव हार गए।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव परिणाम : भाजपा ने सर्वाधिक पांच सीटें जीतकर दिखाया दम