रोहतक/नई दिल्ली। कांग्रेस ने हरियाणा के रोहतक में पार्टी कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना की जांच करने की राज्य सरकार से मांग की है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर कहा कि हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बहुत दुखद और पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें। मुश्किल समय में हम पूरे परिवार के साथ खड़े हैं।
पार्टी ने घटना की जांच की मांग करते हुए इसे शर्मनाक बताया है और कहा है कि हिमानी के साथ हुई इस क्रूर और शर्मनाक घटना की निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
गौरतलब है हिमानी रोहतक छोड़कर कई साल से दिल्ली में अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती थी, लेकिन पिछले कुछ माह से वह रोहतक के विजयनगर में अपने पुस्तैनी मकान में अकेले रह रही थी।
हिमानी के बड़े भाई की करीब 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके पिता ने दस साल पहले आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उसकी मां उसके छोटे भाई तथा उसे लेकर दिल्ली आ गई, लेकिन करीब चार-पांच माह से वह रोहतक में अकेली रह रही थी। आज हिमानी के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।