तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बलाना गांव में बाबा रामदेवजी मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार रात को आयोजित भजन संध्या में भजन कलाकार प्रकाश सोलंकी नेतरा सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से श्रोता मोहीत हो उठे। तीन दिसवीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव को आकर्षक रोशनी व तोरण द्वारों से सजाया गया है।
21 मई को मंदिर मे देव बिराजमान होंगे। मेघवाल समाज बलाना के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। शनिवार को पूजन, प्रसाद, मोबन पूजन हुआ। कोसेलाव के पंडित अर्जुन व्यास ने यज्ञ हवन करवाया।
इस मौके पर विधायक सुमेरपुर जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआईसीसी सदस्य रंजु रामावत, पूर्व राज परिवार के सदस्य भरतसिंह राठौड़ बलाना, इन्द्रसिंह राठौड़, गुडिया सरपंच शंभूराम मीणा आदि शिरकत की।
तोरण पूजन के बाद प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। वही, महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। इस मौके पर ढ़ालोप के पीर बालकनाथ महाराज,रामदेव मंदिर के पुजारी चमनदास महाराज सहित अन्य साधु संतों की निश्रा रही।