बारां में रिश्वत मांगने के आरोप में कॉन्स्टेबल निलंबित

बारां। राजस्थान में बांरा जिले के पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने कवाई थाने में तैनात कॉन्स्टेबल को रिश्वत मांगने के आरोप में निलम्बित कर दिया है। कॉन्स्टेबल पर एक फरियादी से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।

पुलिस सू्त्रों ने रविवार को बताया कि कवाई थाना पुलिस ने हाल ही में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी एक स्थानीय व्यक्ति के घर से दो करोड़ रुपए की नकदी और एक किलो सोना चुराने की योजना बना रहे थे। कॉन्स्टेबल दिनेश ने इसी मामले में मकान मालिक को गुमराह करते हुए अधिकारियों को देने के नाम पर 10 लाख रुपए की मांग की।

सूत्रों ने बताया कि पीड़ित के पास इस मांग का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है जो उसने चौधरी के सामने पेश कर दिया। चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉन्स्टेबल को तुरंत निलम्बित करके मामले की जांच एक पुलिस अधिकारी को सौंप दी है।