पुणे पुलिस ने विवादित आईएएस पूजा खेडकर की मां को किया अरेस्ट

पुणे। विवादित भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रोबेशनरी अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को ग्रामीण पुलिस ने कथित तौर पर बंदूक दिखाकर किसानों को धमकाने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

मनोरमा के खिलाफ किसानों को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि इसी शिकायत के आधार पर मनोरमा को रायगढ़ जिले के महाड स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मनोरमा की तलाश कर रही थी और उन्होंने उसके गृहनगर पाथर्डी, मुंबई, पुणे में उनकी तलाश की। उसने बताया कि इस विश्वसनीय सूचना के आधार पर कि वह महाड स्थित एक होटल में छिपी हुई है, पुणे ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने तड़के होटल पर छापा मारा और मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी, उनकी मां मनोरमा और पिता दिलीप खेडकर चर्चा में हैं। मनोरमा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कथित तौर पर एक किसान को बंदूक दिखाकर धमकाती नजर आ रही हैं।

मनोरमा ने पुणे के मुलशी के धडवली गांव में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी और कुछ अन्य जमीनों पर भी कब्जा करने की कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि जब जमीन के मालिक ने इस पर आपत्ति जताई तो मनोरमा ने कथित तौर पर उसे धमकाया।