देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र में शनिवार को रसोई गैस से भरा टैंकर पलटने से कुछ घंटों के लिए अफरा-तफरी का माहौल मच गई।
मदनपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भारत पेट्रोलियम का एक टैंकर आज सुबह कोलकाता से रसोई गैस लेकर बैतालपुर डिपो आ रहा था कि इसी बीच क्षेत्र के रूद्रपुर-कपरवार मार्ग पर कुसम्हा ईंट भठ्ठे के पास टैंकर पलट गया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए कुछ घंटों के इस मार्ग पर आवागमन को रोक कर पुलिस को तैनात कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जानकारी के बाद भारत पैट्रोलियम के अधिकारी मौके पर है।
उन्होंने बताया कि चार क्रेनों के माध्यम से टैंकर को सुरक्षित सीधा कर लिया गया। मौके पर दमकल की गाड़ी भी मौजूद है और रास्ते को चालू करवा दिया गया है।
पैट्रोलियम विभाग के अधिकारी मौके पर है और वे टैंकर को सुरक्षित बैतालपुर डिपो ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। सिंह ने बताया कि कहीं कोई घबराने वाली बात नहीं है।