झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव में मंगलवार को दो बच्चों की हत्या कर पति-पत्नी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
झालावाड़ के जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर पुलिस ने बताया कि एक परिवार में दो नाबालिग बच्चों की हत्या करने के बाद पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। मृतकों की पहचान नागूसिंह (38), संतोष (30), युवराज सिंह (7) एवं तीन वर्ष का बेटा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पृथम दृष्टया पारिवारिक कलह को लेकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पहले 3 साल के मासूम बच्चे का पहले मुंह दबाया गया। उसकी हत्या की गई। 7 साल के बेटे का शव फंदे पर मिला।
दंपती ने भी फंदा लगाकर जान दी। अब तक की जानकारी ने सामने आया है कि 5-7 बीघा जमीन को पति बेचना चाहता था। लेकिन पत्नी जमीन बेचने से इंकार कर रही थी। जमीन बेचने को लेकर दंपती में आपसी कलह चल रही थी और संभवत उन्होंने इसी के चलते यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।