रायबरेली में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दंपती समेत 3 की मौत

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के गदागंज इलाके में त्रियोदशी से लौट रहे दम्पती समेत तीन लोगों की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार बुधकर चौराहे पर बेकाबू अज्ञात वाहन की चपेट में आकर त्रयोदशी कार्यक्रम से लौट रहे दम्पती समेत तीन लोगों की द मौत हो गई।

बताया गया कि हादसा गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर पंचायत भवन कानपुर प्रयागराज मार्ग पर घटा है । जहां गदागंज थाना क्षेत्र के लालगंज के पुरवा के रहने वाले अशोक कुमार अपनी पत्नी लीलावती और छोटे भाई अमित की पत्नी कविता को लेकर सरबहदा गांव में कविता की बहन के घर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे।

तेरहवीं संस्कार से तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अशोक कविता और लीलावती गम्भीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं लीलावती की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही लीलावती की मौत हो गई। एक ही परिवार से तीन लोगों की मौत होने से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और वाहन की तलाश की जा रही है।