बारां में कार की चपेट में आकर दम्पती समेत 3 की मौत, एक घायल

बारां। राजस्थान में बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र में रविवार को कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार दम्पती और उनकी पुत्री की मौत हो गई जबकि उनका पुत्र घायल हो गया।

पुलिस सूत्राें ने बताया कि बबलू सुमन अपनी पत्नी मीना सुमन और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से अटरू की ओर से आ रहा था कि बारां-अकलेरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटरू एवं कवाई के बीच अदानी फाटक के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनके टक्कर मारी दी।

इससे बबलू सुमन (34) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मीना सुमन उसकी पुत्री गौरी (छह) और पुत्र गौरव (पांच) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तीनों को बारां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शाम को मीना सुमन और गौरी ने दम तोड़ दिया। पुत्र की हालत गंभीर बताई गई है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कार में दो लोग सवार थे, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।