जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी भाजपा सरकार का प्रयास रहेगा कि इसी कार्यकाल में इस परियोजना का जनता को लाभ मिले।
जोशी मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया टीम की ओर से आयोजित नमो एप कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नमो एप के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकती है साथ ही विकसित भारत का एम्बेसडर बनने का काम भी आगे बढ़ सकता है।
जोशी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक हो रहा है, गठबंधन बनाया है। ये सब मिलकर प्रधानमंत्री को क्यों रोकना चाहते है, क्या इसलिए क्योंकि गरीब कल्याण में इतिहास बना, 25 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले, अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बना, अनुच्छेद 370 हटी। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कितने ही गठबंधन कर ले, देश की जनता ने मन बना लिया है, एक बार फिर मोदी सरकार।
उन्होंने ईआरसीपी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ईआरसीपी पर कांग्रेस सरकार ने पांच साल जनता को सिर्फ इंतजार करवाया और गुमराह किया। चुनाव के समय में भी बिना वित्तीय प्रबंधन और अनुमोदन के जनता को गुमराह किया गया। इसके विपरीत भाजपा की डबल इंजन सरकार में मुख्यमंत्री बनते ही भजनलाल शर्मा ने पहले महिने में ही मोदी के मार्गदर्शन में प्रयास शुरू किए और मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के साथ बैठकर इस योजना को अमलीजामा पहनाया। दूसरे माह में ही इस योजना को स्वीकृत करवाया साथ ही अब इससे 21 जिलों को फायदा होगा, हमारा प्रयास है कि इसी कार्यकाल में जनता को योजना का लाभ भी मिले।