जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश संगठन प्रभारी अरुण सिंह ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनका आभार जताया।
इन दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में नड्डा से उनके निवास और शाह से उनके कार्यालय में मुलाकात कर भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने पर प्रदेश की जनता एवं भाजपा परिवार की ओर से आभार प्रकट किया।
राजस्थान की 200 सीटों की विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है और सरकार के गठन के लिए हलचल तेज हो गई। इसी के मद्देनजर दिल्ली में भाजपा नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अब भाजपा विधायक दल की बैठक तय की जाएगी।
भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री किसे बनाया जाता है, यह जानने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। मुख्यमंत्री को लेकर दावेदारों के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, महंत बालकनाथ, दिया कुमारी, ओम माथुर, ओम बिरला सहित कई नामों की चर्चा है कि इनमें से किसी को बनाया जा सकता है लेकिन इसकी घोषणा के बाद ही सही नाम पता चल पाएगा। उधर, कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक मंगलवार को बुलाई हैं।
भाजपा के निर्वाचित विधायकों ने कार्यकर्ताओं संग मनाया जीत का जश्न