जयपुर। राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने करीब आठ महीने पहले दिल्ली के एक ज्वैलर से फिल्मी स्टाइल में हुई लाखों के जेवर और नकदी लूट के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपएके इनामी बदमाश निर्मल सिंह गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक करण शर्मा बताया कि एजीटीएफ को सूचना मिली कि कोटपूतली बहरोड के आसपास 15-20 बदमाशों ने एक गिरोह बना रखा है, जो धमकी देकर अवैध वसूली करने, अवैध बजरी के खनन, मारपीट कर, लूटपाट एवं चोरी आदि अवैध कार्यों में संलिप्त है। थाना सरुण्ड निवासी निर्मल सिंह इस गैंग का सरगना है, जो अभी किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में है।
इस सूचना पर एजीटीएफ की टीम गठित कर आसूचना को डवलप करने कोटपूतली बहरोड जिले की ओर रवाना किया गया। सूचना पुख्ता होने पर स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी कर बदमाश निर्मल सिंह को पकड़ने का प्रयास किया गया तो निर्मल सिंह वहां से भाग निकला।
पीछे करने के दौरान एसजीटीएफ के एएसआई बनवारी लाल चोटिल हो गए, इसके उपरांत भी लगातार भागते हुए बदमाश निर्मल सिंह का पीछा कर टीम के सहयोग से दबोच लिया। इनामी बदमाश के पकड़े जाने पर टीम ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी।