माउंट आबू के ट्रेवर टैंक में वर्चस्व के संघर्ष में मगरमच्छ ने गंवाई जान

माउंट आबू। राजस्थान में हिल स्टेशन माउंट आबू के वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र के ट्रेवर टैंक में आपसी वर्चस्व के संघर्ष में एक मगरमच्छ की मौत हो गई।

क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार सुबह ट्रेवर टैंक के पानी में एक मृत मगरमच्छ की विभाग को सूचना मिली। इस पर वन रक्षकाें का दल मौके पर पहुंचा। लंबी मशक्कत के बाद जलाशय के बीच में मगरमच्छ का शव बाहर निकाला।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस मगरमच्छ को 15 दिन पहले मिनी नक्की लेक के समीप डेथ वैली के पास वन्य क्षेत्र में विचरण करते पाए जाने पर ट्रेवर टैंक में डाला गया था। किसी अन्य मगरमच्छ से हुए संघर्ष में यह वह बुरी तरह घायल हो गया।

दो दिन पूर्व सूचना मिलने पर वन रक्षकों ने इसे टैंक से बाहर निकाल। इसका उपचार किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को मगरमच्छ ने दम तोड़ दिया।

पशु चिकित्सक डॉ. अमित चौधरी के नेतृत्व में डॉ. जगदेव सिंह, डॉ. देवजी फूला सांवलिया के बोर्ड ने मृत मगरमच्छ का अंत्य परीक्षण किया। करीब 40 वर्ष के सात फुट छह इंच लंबे नर मगरमच्छ के दांत, नाखून, पंजे सभी सुरक्षित पाए गए। डॉ. चौधरी ने बताया कि मृत मगरमच्छ के गले सहित शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव थे, गले की हड्डियां टूटी हुई थी।